15 June के current affairs

प्राचीन इतिहास के साहित्यिक स्त्रोत वेद पुराण आदि

आरबीआई ने नई सीरीज मे 500 के नोट जारी किए:
  • नोटबंदी के बाद रिजर्व बैंक ने एक बार फिर नोटों में बदलाव किया है। इस बार बदलाव 500 के नए नोटों में किया गया है। इन नोटों के आने से पुराने नोटों पर कोई प्रभाव नहीं पड़ेगा।
  • नए बैंकनोट समय-समय पर जारी किए जा रहे महात्मा गांधी (नई) सीरीज के ही हैं। 500 रुपए के नए नोट में इनसेट में अंग्रेजी का ए (A) लिखा हुआ है। यह अक्षर रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया के गवर्नर डॉ. उर्जित पटेल के हस्ताक्षर वाले दोनों नंबर पैनलों पर अंकित है।
अडानी ने उत्तर प्रदेश में 315 करोड़ रुपये के सोलर पीवी प्लांट की स्थापना की:
  • अडानी समूह, राष्ट्रीय सौर मिशन योजना के अंतर्गत, उत्तर प्रदेश के महोबा जिले में 50 मेगावाट के सौर पीवी संयंत्र की स्थापना की घोषणा की।
  • इस संयंत्र को 315 करोड़ रुपये के निवेश के साथ स्थापित किया गया है।
भारत, इज़राइल ने 'व्हाइट शिपिंग' समझौते पर हस्ताक्षर किया:
  • गैर-वर्गीकृत मर्चेंट नेवी जहाजों या कार्गो जहाजों पर डेटा साझा करने में सुधार के लिए भारत और इज़राइल ने एक "व्हाइट शिपिंग" समझौते पर हस्ताक्षर किए हैं।
  • भारत और इजराइल के बीच रक्षा संबंध तेजी से बढ़ रहे हैं और भारत, इजरायल के सैन्य हार्डवेयर का सबसे बड़ा खरीदार है।
वेरिज़न ने याहू अधिग्रहण को लगभग 4.5 अरब डॉलर में पूरा करने की घोषणा की:
  • वेरिज़न ने याहू का अधिग्रहण पूरा कर लिया है। यह सौदा 4.5 बिलियन डॉलर में पूरा हुआ है।
  • इस प्रकार सार्वजनिक रूप से कारोबार करने वाली कंपनी के रूप में याहू के 21 वर्षीय इतिहास का समापन हो गया।

  • mppsc के लिए अवश्य पढे

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

भारतीय संविधान भारत 22 भाग एवं 465 अनुच्छेद

नागरिक अधिकार संरक्षण अधिनियम 1955 for mppsc civil act

अंडमान निकोबार द्वीप समूह